NEWS

बिलासपुर जिले के निरीक्षक परिवेश तिवारी सहित आठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बने कॉप ऑफ द मंथ

निरीक्षक परिवेश तिवारी को थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत नशे के विरुद्ध निजात अभियान में सक्रिय कार्यवाही एवं जागरूकता हेतु

ट्रैक सिटी न्यूज़। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु कॉपी ऑफ द मंथ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। इसी कड़ी में माह मई 2023 में पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह  (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज “कॉप ऑफ द मंथ” सम्मान से सम्मानित किया गया।

सेंदरी के अंधे कत्ल के आरोपियों का पर्दाफाश करने हेतु उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा थाना प्रभारी कोनी, आसूचना संकलन में उत्कृष्ट कार्य हेतु सहायक उप निरीक्षक संतोष सारीवान जिला विशेष शाखा, जान जोखिम में डालकर आग पर काबू कर जनहानि बचाने हेतु प्रधान आरक्षक 303 आतिश पारीक, 16 वर्षो से फरार हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु आरक्षक 303 सत्येंद्र सिंह राजपूत चौकी बेलगहना, बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आरक्षक 1010 यासीन हुसैन थाना यातायात , अल्प अवधि में हत्या के 11 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आरक्षक अफाक खान खाना सिरगिट्टी को “कॉप ऑफ द मंथ” सम्मान से सम्मानित किया गया है।

चुने गए अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद इनाम एवं गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसा पत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और सभी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह (भा.पु.से.) द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा। वहीं अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में पूर्व में अनुशासनहीनत एवं कदाचारण करने वाले पुलिसकर्मियों निरीक्षक कृष्णकांत सिंह तत्कालीन थाना प्रभारी रतनपुर एवं आरक्षक 191 आशीष वस्त्रकार एवं आरक्षक 1109 मिथिलेश सोनवानी थाना कोटा को निलंबित कर रक्षित केंद्र संबंध्द किया गया हैं।

इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह(भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ,राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!