बुलेट प्रेमी 18 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे मैनपाट की यात्रा शुरू करेंगे ।यात्रा कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बुलेट शोरूम से प्रारंभ होगी, जो दर्री, एनटीपीसी, कटघोरा, चोटिया मार्ग होते हुए सरगुजा जिले के पर्यटन स्थल मैनपाट पहुंचेगी।
Bulla on Wheels के सुनील मिश्रा ने बताया कि हर साल 18 सितंबर को हम बुलेट प्रेमी ऐसा आयोजन कर एक राईड प्लान करते हैं। उसी के तहत इस वर्ष 18 सितंबर को कोरबा से मैनपाट की यात्रा की जाएगी।
इस यात्रा में मुख्य रूप से आलोक दिवाते, गौरव अरोरा ,करतार सिंह, गौरव भार्गव, फेयरी टेल स्वाति तिवारी ,आलोक तिवारी सहित कई लोग शामिल होंगे। शामिल होंगे