कोरबा

बेहतर सफाई व्यवस्था व अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित करें सार्वजनिक व औद्योगिक प्रतिष्ठान – आयुक्त

कोरबा,03 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) – आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने सार्वजनिक व औद्योगिक प्रतिष्ठानों से कहा है कि वे अपने आधिपत्य क्षेत्रों, आवासीय कालोनियों की सफाई व्यवस्था एवं अपशिष्ट का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित कराएं, कालोनियों के शत प्रतिशत घरों से डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हों, एस.एल.आर.एम.सेंटर्स की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त करें, कचरे की प्रोसेसिंग, कम्पोस्टिंग व सूखे कचरे का उचित समापन किया जाए, इस दिशा में ठोस कदम उठाएं। स्वीपिंग, नाली सफाई, कचरे का तुरंत उठाव आदि पर फोकस करें।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!