कोरबा (ट्रैक सिटी) दिनांक 6 अगस्त 2023 को शाम 6.30 से भाकपा ब्रांच सराईडीह कोरबा कोरकमेटी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति एवं मणिपुर में हिंसा का विरोध किया गया।
भाकपा के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा ने आगामी रामपुर विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि 19 जुलाई को पूरे देश के सामने एक वीडियो आया जिससे पूरा देश शर्मसार हो गया मणिपुर में 3 मई से ही हिंसा शुरू हो गया था 4 मई को मणिपुर के बी फोनोम गांव में 800- 1000 उपद्रवीयो की एक शस्त्र भीड़ ने पहले एक पीड़ित के सामने ही उसके भाई और बाप को मारा डाला महिलाओं के कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया, महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र घुमा कर बीच सड़क पर, भद्दी गालियां दिया, धकियाया, इस हिंसा की वीडियो रिकॉर्डिंग किया और उन्हें एकांत में ले जाकर सामूहिक बलात्कार और हत्या की ऐसी जघन्य वारदात अभी तक न देखी गयी न सुनी गयी मगर सरकार इस घटना पर 02 महीने से लीपापोती कर रही है राज्य पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी आकलन से पता चलता है कि विभिन्न शस्त्रागारों और पुलिस स्टेशन से भारी मात्रा में उच्च श्रेणी के गोला बारूद एके-47, स्नाईपर राइफल और मोर्टार के गोली सही 3500 बंदूके के दंगाइयों की भीड़ लूट ले गई वहां की सरकार ने नेट बंद कर के रखा है कि मणिपुर की घटना दूसरी जगह न फैले वह वीडियो 4 मई की है इसके बाद कामरेड राममूर्ति दुबे जी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हैरानी यह है कि 56 इंच छाती, 14 लाख से अधिक सेना के सक्रिय जवानों के साथ विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सेना, विश्व का तीसरा सबसे बड़ा रक्षा बजट ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट”( BPR&D) की मानें तो देश में कुल 19.26लाख पुलिसकर्मी ,10 लाख अर्ध सैनिक बल, 56 करोड़ छोटे हथिया, लाखों की तादात में बड़े हथियार इतनी बड़ी तादाद फिर भी मणिपुर ढाई महीने से हिंसा की आग में जल रहा है। भाकपा के रामपुर विधानसभा प्रभारी कामरेड क्लेश राम चौहान ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का नारा है रोटी, कपड़ा और मकान, शिक्षा, चिकित्सा एक समान
धर्म- जाति के झगड़े छोड़ो- सही लड़ाई से नाता जोड़ो, हिंदू -मुस्लिम- सिख- ईसाई- सब को मार ही मंगाई
देश में जब भी चुनाव आता है उस समय संप्रदायिक देश में कराए जाते हैं अमर शहीद भगत सिंह ने कहा था धर्म सबका व्यक्तिगत मामला है आज पूंजीवादी सरकारों द्वारा सरकारी स्कूल सरकारी अस्पताल को जान बूझ कर बदनाम कर वहां की व्यवस्था खराब किया जा रहा है। क्योंकि उन्हीं लोगों के प्राइवेट स्कूल और हॉस्पिटल हैं वे जानते हैं कि सरकारी सिस्टम अगर ठीक हो गया तो उनकी दुकानें बंद हो जाएगी। इसलिए हमें राजनीतिक चेतना बढ़ाने की जरूरत है। किसान नेता कामरेड केरा राम मन्नेवार ने कहा कि पूंजीवादी पार्टियों के सामने हमारे पास एक ही विकल्प है हमारी एकता हम चुनाव में जाएंगे आम जनता से अपील करेंगे मुझे नोट दो और वोट दो इस बैठक में पवन कुमार वर्मा, राममूर्ति दुबे, क्लेस राम चौहान, केरा राम मन्नेवार, परदेसी सिंह, दीलाधर सिंह, संतराम, राम दास वैष्णव, राम गोटिया पटेल, रामा सिंह कवर, जयराम सिंह, मेवाराम, सुकमार सिंह, सौखी लाल कंवर उपस्थित हुए।
