कोरबा (ट्रैक सिटी) पेंशनर फेडरेशन द्वारा 10 अगस्त को आयोजित मंत्रालय घेराव में कोरबा के 30 पेंशनर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ जिला कोरबा के 9 अगस्त को ओपन थिएटर घंटाघर में हुई बैठक में निर्णय लिया गया प्रदेश सरकार एरियर के साथ 4% महंगाई राहत भत्ता का का आदेश तत्काल जारी करें।
कोरबा जिले के 30 पेंशनरों का दल 10 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे आईटीआई चौक से प्रस्थान कर 7:15 बजे घंटाघर चौक पहुंचेगी उसके बाद प्रातः 7:30 बजे पुराना बस स्टैंड से रायपुर के लिए रवाना होगी।
आज की बैठक में अध्यक्ष आरकेशर्मा ,गोपाल प्रजापति, प्यारे लाल चौधरी , प्यारे लाल चौहान,एन आर बाईसताले आर के पांडे , प्रदीप जयसवाल,सुरेश कुमार द्विवेदी , एनके नामदेव ,राजेंद्र जोशी, डीआर निर्मलकर ,एसआर कवर, आर एस चंदेल,एम एल श्रीवास्तव आदि पेंशनर सदस्य उपस्थित थे।
