कोरबा

महादेव एप के सटोरियों पर कोरबा पुलिस की पहली कार्रवाई..

ऑनलाइन गेमिंग एप से सट्टा ,पुलिस ने 2 सटोरियों को पकड़ा

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज। ऑनलाइन गेमिंग व सट्टेबाजी एप महादेव बुक एवं अन्ना रेड्डी का आईडी लेकर ऑनलाइन क्रिकेट मैच खेलने पर  कोरबा में पहली कार्रवाई की गई है। गुरुवार की रात रामपुर पुलिस ने गोपाल गोयल को क्रिकेट मैच में आनलाईन सट्टा खेलने तथा सट्टा में लगने वाले रकम को होटल शालिन के पास स्थित राहुल सायबर कैफे के संचालक अंबिका कुमार प्रजापति के  माध्यम से विभिन्न बैंक खातों में जमा करना बताया । आरोपियों के खिलाफ धारा 4 (का) जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई। आरोपियों के पास से पुलिस ने 48 हजार 500 रूपये नगद, एक मोबाइल व 3,4 खातों की जानकारी मिली हैँ। जप्त मोबाइल और खातो से पुलिस इनके तार को जोडने का प्रयास कर रही हैं।

 

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!