कोरबा

मारपीट कर हत्या के आरोपी हुए गिरफ्तार

घटना छुपाने हेतु शराब पीने से मौत होने का बनाया बहाना

 

पी एम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा

हत्या में प्रयुक्त डंडा एवम मोटरसाइकिल जप्त

कोरबा(पाली)/ट्रैक सिटी न्यूज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में कार्यरत वार्ड बॉय प्रहलाद सिंह कंवर ने थाना पाली में डॉक्टर द्वारा प्रेषित अस्पताली मेमो प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक गोविंद राम यादव पिता चरन यादव निवासी चटवाभवना चौकी चैतमा मृत अवस्था में उपचार हेतु लाया गया है जिसकी मृत्यु संदिग्ध प्रतीत हो रहा है । थाना पाली में मर्ग प्रकरण पंजीबद्ध कर मृतक के शव का pm कराया गया जिसमें डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु आपराधिक कारणों से होना बताया गया । मामले में धारा 302, 201 ipc का अपराध पंजीबद्ध कर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई ।
पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा मामले में गंभीरतापूर्वक जांच कर आरोपीगण को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए । निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में घटना की बारीकी से जांच करने पर पाया गया कि दिनांक 2/12/22 को ग्राम चटवाभवना में बीदर का त्योहार था जिसमे मृतक रात्रि 10-11 बजे देवालय गया था जहां नाच गाना कर रहा था , रात्रि 4 बजे करीब मृतक गोविंद राम आरोपीगण नील कुमार, राजेंद्र मरावी एवम विधि से संघर्षरत एक बालक के साथ चाय पीने मोटरसाइकिल में बैठ कर कपोट मेन रोड गया था ,जहां से वापसी के दौरान विधि से संघर्षरत बालक को बात ही बात में मृतक गाली दे दिया , जिससे आक्रोशित होकर विधि से संघर्षरत बालक अपने साथी नील कुमार एवम राजेंद्र मरावी के साथ मिलकर मारपीट करने लगा , तीनो आरोपी मिलकर डंडा एवम लात से मारकर मृतक को अधमरा कर घर पहुंचा दिए और मृतक की पत्नी के बताए की मृतक ज्यादा शराब पीने से गिरकर बेहोश हो रहा है । मृतक के परिजन इलाज हेतु chc पाली लेकर आ रहे थे रास्ते में मृत्यु हो गई ।
मामले में आरोपी नील कुमार , राजेंद्र मरावी एवं विधि से संघरत एक बालक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त डंडा एवम मोटर साइकिल जप्त कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव , उप निरीक्षक महेन्द्र पांडे , सहायक उप निरीक्षक डी आर ठाकुर , चौकी प्रभारी चैतमा सुरेश जोगी, प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक, आरक्षक चमार सिंह, रमा शंकर भैना, सैनिक रवि पोर्ते की ममहत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!