युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर बांकी मोंगरा क्षेत्र के समाजसेवी कोरोनकाल में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा करने वाले एव वर्तमान बांकी मोंगरा प्रेस क्लब अध्यक्ष महेन्द्र सिंह,कोरोनकाल में लगातार सक्रिय रहने वाले पत्रकार चंद्रकुमार श्रीवास,विकास कुमार,सत्रुहन पटेल,फिरत कुमार, राजकुमार साहू का सम्मान करके साथ ही छोटे छोटे बच्चों के मध्य केक काटकर मिस्ठान एव स्वल्पाहार वितरण करके जन्मदिन मनाया गया……!
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की — छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर को बांकी मोंगरा क्षेत्र के युवा साथियो के साथ मिलकर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर हमारे द्वारा क्षेत्र के सक्रिय समाजसेवी एव प्रेस क्लब बांकी में अध्यक्ष महेंद्र सिंह जी,सक्रिय पत्रकार चंद्रकुमार श्रीवास जी,विकास कुमार जी,शत्रुघन पटेल जी,फिरत कुमार जी,राजकुमार साहू जी साथ ही सम्मान किया गया एव बच्चो के मध्य केक काटकर, मिष्ठान एव स्वल्पाहार वितरण करके मनाया गया एव माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रीति नीति को जन जन तक पहुचाने का प्रयास किया गया….!
इस अवसर पर प्रमुखरूप से युवा कांग्रेस जिला सचिव शुभम महन्त, युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव मुकेश सिंह उसरवर्षा, रामकुमार पटेल,ब्लॉक महासचिव राजेश मनहर,घनश्याम साहू,मनीष यादव और अनेक आमजन उपस्थित थे….!