जांजगीर-चाँपा

युवा सम्मेलन व टूल एग्जीबिशन का हुआ आयोजन

 

नवागढ़। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत घुठिया में युवा सम्मेलन व टूल एग्जीबिशन का कार्यक्रम आयोजन रंजीत चंद्रा मेंटर लीडर के मार्गदर्शन में सुखनंदन दास द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रथम संस्था के प्रांत प्रमुख विद्यासागर चौहान, कलस्टर प्रमुख दिनेश सारथी, एवम् मुंबई हेड ऑफिस से नमिता  का भी आगमन हुआ। सर्वप्रथम अतिथि स्वागत के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ उसके पश्चात प सुखनंदन दास के द्वारा प्रथम के विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यक्रम के रूपरेखा बताते हुए कार्यक्रम के बारे में बताया। तत्पश्चात रंजीत चंद्रा मेंटर लीडर एवं बहादुर दिनकर मेंटर के द्वारा टूल के बारे में समझाया गया और उसके बाद फिर सुखनंदन दास मेंटर नवागढ़ ने प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम बारे में सविस्तार बताया। अंत में प्रथम के अधिकारियों व प्रधान पाठक के हांथो उन स्वयंसेवकों को जिन्होंने रीडिंग संचालित किया था उनको प्रमाण पत्र सह सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में युवा, युवती, महिला स्व सहायता समूह के कार्यकर्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

+ posts
Back to top button
error: Content is protected !!