TRACK CITY प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निगम मद से विकास कार्यक्रमों के अन्तर्गत विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन दिनांक 7 अगस्त दिन सोमवार को वार्ड क्रमांक 24 अन्तर्गत एम.पी. नगर विस्तार के उद्यान में दोपहर 12 बजे किया जाएगा जिसके तहत गार्डन में शेड, स्टोर रूम एवं टॉयलेट का निर्माण कार्य कराया जायेगा। उसी समय अतिथियों द्वारा स्मृति उद्यान, पुष्पलता उद्यान, शिवाजीनगर उद्यान, एमपी. नगर उद्यान एवं बिसाहू दास महंत उद्यान में खेल उपकरण प्रदाय एवं स्थापना कार्य कराया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल के साथ अतिविशिष्ट अतिथि कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद, श्रीमती ज्योत्सना डॉ. चरणदास महंत, महापौर नगर पालिक निगम राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में सभापति, नगर पालिक निगम, कोरबा श्यामसुंदर सोनी, कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, जिला कांग्रेस कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष व एम.आई.सी. सदस्य संतोष राठौर सहित पार्षद गणों एवं वार्ड के नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
