कोरबा

राजस्व मंत्री ने विश्व विरासत ताजमहल का किया भ्रमण…

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल सोमवार को अपने आगरा प्रवास के दौरान विश्व विरासत स्थल ताजमहल जो एक विश्व धरोहर मकबरा है । जिसका निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में कराया था का भ्रमण किया ।

ताजमहल मुगल वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना है इसकी वास्तु शैली फारसी, तुर्क,भारतीय और इस्लामी वास्तुकला के घटकों का अनोखा सम्मिलन है। सन 1986 में ताजमहल यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल बना। इसके साथ ही इसे विश्व धरोहर के सर्वत्र प्रशंसा पाने वाली अति उत्तम मानवीय कलाकृति में से एक बताया गया । भ्रमण के दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष राठौर वह अन्य साथी भी मौजूद रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!