कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। पुरानी बस्ती रानी गेट के दुर्गा मंदिर में बुधवार को कलश यात्रा का आयोजन हुआ। रानी गेट दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के उपलक्ष में निकालने जाने वाली इस कलश यात्रा का शुभारंभ 4:00 बजे मंदिर से हुआ।
कलश यात्रा में सुहागिन स्त्रियां व कन्याएं सिर पर कलश धारण कर यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ इतवारी बाजार, मेन रोड, गांधी चौक, पुरानी बस्ती से होते हुए ठाकुर घाट जाकर विधि विधान से जल से भरे मिट्टी के कलश लेकर रानी गेट मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ समाप्त हुई। हाथों में ध्वज पताका लिए पुरुष ,सिर पर कलश धारण की महिलाएं कलश यात्रा का आकर्षण बनी हुई थी। संध्या आरती के पश्चात मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए।
