कोरबा । शासन की कुपोषण नियंत्रण की महत्वाकांक्षी योजना रेडी टू ईट वितरण को लेकर बड़ी अनियमितता सामने आई है। गोकुल नगर में इसे खपाते पकड़ गया। रामपुर चौकी प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि शासकीय पोषण आहार की अफरा तफरी की सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम के साथ गोकुल नगर में दबिश दी। जहां एक मकान के सामने खड़ी पिकप वाहन को जब्त कर थाने में ले आयी । जिसके बाद पुलिस ने यह मामला महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंप दिया।