कोरबा 08 जनवरी,ट्रैक सिटी न्यूज़। जिला अस्पताल में उपचार के लिए मृत अवस्था में लाकर दाखिल कर कथित चेला चपंत हो गया। जिसके कारण उक्त बाबा के शव के कफन-दफन व अंतिम संस्कार के लिए पशोपेश में चौकी पुलिस उलझी हुई है। ऐसे में बाबा के शव को शिनाख्त के लिए मच्युर्री में पुलिस ने रखवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रिस्दी निवासी व्यक्ति ने एक चिमटाधारी बाबा जो सफेद बनियान और लाल गमछा पहने हुए था तथा उसके दोनों हाथ की कलाई में जय श्रीराम लिखा हुआ है। उसे उपचार के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया। यहां उक्त बाबा को उसी हालत में छोड़कर कथित बाबा का अपने को चेला बताने वाला व्यक्ति रहस्यमय ढंग से चपंत हो गया। इधर अस्पताल के चिकित्सक ने उक्त बाबा के शरीर को परीक्षण करने के उपरांत उसकी रास्ते में ही मौत हो जाने की पुष्टि कर दी। चिकित्सक ने अस्पताल के वार्ड ब्वाय को इस बावत मेमो प्रतिवेदन अस्पताल चौकी पुलिस को देने का निर्देश दिया।
अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर अस्पताल चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक रविन्द्र जनार्दन ने शून्य पर मर्ग कायम कर शव को उक्त बाबा के कफन दफन के लिए उसके वारिसान की तलाश शुरू कर दी है। प्रधान आरक्षक श्री जनार्दन ने अपना हेल्प लाईन नंबर 96172-33229 जारी करते हुए आम लोगों से अपील की है कि उक्त बाबा के वारिसान उनके संबंध में किसी भी तरह की जानकारी रखते हो तो उपरोक्त नंबर पर उनसे संपर्क कर मच्युर्री में रखे शव की शिनाख्त कर सकते है। जानकारी यह भी मिली है कि उक्त बाबा का संबंध उत्तर प्रदेश के अवधपुरी हनुमानगढ़ी मंदिर से जुड़ा हुआ है। इसलिए वहां भी अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा संपर्क किया जा रहा है।