Janjgir-champa

लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना की तैयारियां पूर्ण।

कचहरी चौक जांजगीर व लायंस चौक चांपा में बड़े एलईडी स्क्रीन पर दिखेगा परिणाम व रूझान।

*मतगणना हॉल में मोबाईल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा रहेगा प्रतिबंधित*

जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी)/ लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशानुसार कचहरी चौक जांजगीर व लायंस चौक चांपा में बड़ा एलईडी स्क्रीन लगाया जाएगा। जिसमें लोकसभा निर्वाचन की मतगणना के परिणाम व रूझान देखे जा सकते है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के दिशा-निर्देश पर 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जांजगीर-चांपा जिले अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेण्ड्रीभांठा जांजगीर में मतगणना 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी। सक्ती जिले अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कृषि उपज मंडी नंदेली भांठा सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कृषि उपज मंडी सारंगढ़ एवं बलौदाबाजार अंतर्गत विधानसभा का कृषि उपज मंडी बलौदाबाजार में मतगणना की जाएगी। जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस की मतगणना प्रातः 8 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज जांजगीर में की जाएगी।

मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यार्थियों, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ताओं को अपने साथ कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग 1 की प्रति, रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रदत्त ईव्हीएम व वीवीपैट की सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग लाई गई है एवं प्लास्टिक पेन पेंसिल ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना हॉल में मोबाईल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना हॉल में मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को 1-1 एनालॉग केलकुलेटर प्रदाय करने की व्यवस्था की जाएगी। विधानसभा अकलतरा में 17 राउंड, विधानसभा जांजगीर-चांपा एवं पामगढ़ में 16-16 राउंड, विधानसभा सक्ती 17 राउंड, विधानसभा चन्द्रपुर 19 राउंड, जैजैपुर 20 राउंड, बिलाईगढ़ में 18 एवं कसडोल में 20 राउंड में ईव्हीएम मशीनों की गणना की जायेगी। डाक मतपत्र की गणना शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेण्ड्रीभांठा जांजगीर में होगी। डाक मतपत्र की गणना हेतु 14 टेबल लगाये गये हैं। प्रत्येक मतगणना हॉल में पब्लिक स्पीकर सिस्टम लगाया गया है। जिसमें प्रत्येक राउंडवार परिणाम घोषित किये जाएंगे। प्रत्येक मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों, गणना एजेंटो, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व गणना में लगे कर्मचारियों के लिए पृथक-पृथक प्रवेश द्वारा बनाये गये हैं तथा रास्ता दर्शाने के लिए साइन बोर्ड लगाये गये हैं। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना हॉल के समीप मीडिया सेंटर बनाया गया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!