कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। – जल जीवन मिशन के अंतर्गत कोरबा जिले मे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला 22 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक होटल टॉप इन टाउन में आयोजित किया गया था।
जिसमें अलग अलग ISA एजेंसियों ने भाग लिया।
इस आयोजन का मुख्य उदेश्य जन जन तक isa के माध्यम से लोगों मे जल ही जीवन के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
इस आयोजन को सफल बनाने मे PHE कोरबा के जिला परियोजना समन्वयक जीतेन्द्र कुमार राजपूत , धनेश कुमार राठौर, गोविंद निषाद, रॉबिन एक्का एवं UNICEFF के आदित्य प्रताप सिंह का अहम योगदान रहा।
Isa एजेंसियों को प्रशिक्षण देने समर्थन एजेंसी के हरीश एवम मनीष की भागीदारी महत्वपूर्ण रही है।
इसी कड़ी मे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता अनिल कुमार ने प्रतिभागियों को प्रश्सती पत्र प्रदान कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।