कोरबा/ट्रैक सिटी- पुलिस पर डरा धमकाकर पैसे मांगने का समाचार वायरल हुआ था। समाचार वायरल होने के कुछ ही देर बाद जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पुलिस थाना उरगा में पदस्थ सहायक निरीक्षक अनिल खांडे एवं पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक संतोष सिंह के विरुद्ध प्राप्त शिकायत के जांच हेतु नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा को जांच अधिकारी नियुक्त कर 02 दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। शिकायत की जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुध्द उचित वैधानिक कार्रवाई किया जाएगा।