कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़ । भाजपाइयों द्वारा महापौर पर विकास कार्य अवरुद्ध करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को साकेत के सामने प्रदर्शन कर निगम के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया था। इधर महापौर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि प्रतिपक्ष के लोगों द्वारा लगाया जा रहा विकास अवरुद्ध होने का आरोप पूर्ण रूप से बेबुनियाद हैं ।नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में प्रतिपक्ष के लोग साकेत में धरना दे रहे हैं प्रजातंत्र है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन जिस मुद्दे पर उनके द्वारा धरना दिया जा रहा है वह मुद्दा खोखला है। महापौर ने कहा कि वर्तमान में निगम क्षेत्र में 100 करोड रुपए के विकास कार्य हो रहे है।
