कोरबा

विधानसभा स्तरीय भारत गौरव पदयात्रा कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के बांकीमोंगरा में भी चली ।

 

कोरबा।विधानसभा स्तरीय भारत गौरव पदयात्रा कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उतरदा से मंगलवार को प्रारंभ हुई जो बुधवार को कटघोरा विधनसभा क्षेत्र के बांकीमोंगरा क्षेत्र पहुंची । जिसमें कटघोरा विधायक व मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा करते बांकीमोंगरा से पौसरा , शुक्लाखार , देवरी व ग्राम कोराई पहुंची ।

विधायक कंवर ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवहन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार भारत गौरव पदयात्रा 9 अगस्त से कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उतरदा से प्रारंभ हुआ जो 14 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र के कटघोरा में समापन किया जाएगा । विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने लोगों से अपील की है इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें एवं विधायक कंवर ने अपने समस्त कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विधानसभा स्तरीय भारत गौरव पदयात्रा में शामिल होने को कहा । इस गौरव पदयात्रा में रामशरण कंवर , विकास सिंह , अखिलेश सिंह , पवन गुप्ता , परमानंद सिंह , संजय आजाद , शाबिर आंसारी , चिमन अग्रवाल , योगश अग्रवाल , सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता वरिष्ठ जन व आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे ।

रिपोर्टर ईश्वर जांगड़े बांकीमोंगरा

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button