कोरबा

विशेषज्ञ ने दिया हाथी मित्रदल के सदस्यों को प्रशिक्षण

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। कोरबा जिले में पसान व केंदई रेंज में हाथियों का उत्पात काफी बढ़ गया है। ऐसे में लोगों की जान को भी खतरा हो सकता है। इसे देखते हुए वन विभाग द्वारा पर्यटन स्थल बुका में हाथी मित्र दल के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन केंदई रेंज अंतर्गत आने वाले हाथी प्रभावित गांवों में वन्य प्राणी की निगरानी तथा सुरक्षा हेतु गठित हाथी मित्रदल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के दौरान सरगुजा से आये हाथी विशेषज्ञ प्रभात दुबे ने हाथी मित्र दल के सदस्यों को हाथी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और उससे सुरक्षा कैसे करनी है, इसके संबंध में बताया। इस अवसर पर केंदई रेंजर अभिषेक दुबे के अलावा डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में हाथी मित्रदल के सदस्यों ने भाग लिया। इस बीच 43 हाथियों का दल पसान रेंज के नवामुड़ा गांव में लगातार चौथे दिन उत्पात मचाते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीणों के फसल को तहस-नहस कर दिया। हाथियों के लगातार उत्पात जारी रहने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

 

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!