कोरबा

शादी का झाँसा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी चंद घंटे के अंदर गिरफ़्तार

आरोपी शिक्षक के द्वारा अपने स्कूल में पड़ने वाली नाबालिक बालिका को शादी का झाँसा देकर 03 वर्ष से लगातार दैहिक शोषण किया

कोरबा(उरगा)-ट्रैक सीटी/ भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर लोगों को जागरूक करने एवं महिला अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने के मार्गनिर्देशन में अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में महिला सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश पर
दिनांक 31.12.2021 को प्रार्थीया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया की जब स्कूल में पड़ती थी वर्ष 2018 में 11 वी कक्षा मे पड़ाई कर रही थी तभी उसके शिक्षक शुभों कँवर पिता रतिराम निवासी भेलवातार थाना करतला ने दिनांक 05.08.2018 को पिडिता को मैं तुमसे प्यार करता हूँ ,तुमसे शादी करूँगा कहते अपने मोटर सायकल में बिठाकर पिडिता को स्कूल के गाँव के जंगल में लेजाकर शारीरिक शोषण किया और लगातार शादी का झाँसा देकर अपने गाँव में एवं नोनबिर्रा अन्य जगह पर लगातार शारीरिक शोषण करते रहे शादी करने की बात पर लगातार घुमाते रहे जिस पर प्रार्थिया के द्वारा लिखित आवेदन पर अपराध क्रमांक 649/2021 धारा 376,506,भा द वी , 06 पोस्को ऐक्ट क़ायम कर आरोपी को पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किये जाने एवं पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक , सउनि रामदुलार साहू अनिल खांडे प्र.आ.अवधेश यादव आ. गोवर्धन टाइगर , राजकुमार साहू , का सराहनीय भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!