कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा-पश्चिम में दीपका क्षेत्र अंतर्गत ट्रेलर चालकों पर खुलेआम मनमानी करने का आरोप गाहे-बगाहे लगता रहता हैं। बताया जा रहा हैं की प्रतिबंधित मार्ग में भी उनके द्वारा धड़ल्ले से वाहनों का परिचालन किया जाता है।
कोरबा-पश्चिम के दीपका क्षेत्र में रहने वाली कांग्रेस नेत्री कुसुम सोनी ने दीपका पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए कहा हैं कि दिनांक 08 अगस्त को लगभग शाम 07 बजे आजाद चौक से प्रगतिनगर की ओर जा रही थी।
जैसे ही वो भारी वाहन वाले मार्ग पर पहुँची, थाना चौक से पब्लिक रोड होते हुये भारी वाहन ट्रेलर धड़धड़ाते हुये निकला जिससे वो बाल-बाल बची। आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेत्री ने कहा की अपनी गलती स्वीकार करने के बजाए ड्राईवर द्वारा मुझे अश्लील गालिया दी गयी। पुलिस कार्यवाही जारी हैं।

