कोरबा

सतनाम सप्त सिद्धांत के राह पर चलने से ही होगा समाज का कल्याण -राजमहंत ओमप्रकाश

राजमहंत बनाये जाने पर ओमप्रकाश बघेल का सतनाम पंथियों ने किया स्वागत, सम्मान

कोरबा,16 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा खंड के ग्राम चन्दन पुर मे सतनाम पंथियों द्वारा आयोजित अंतरजातीय भोज कार्यक्रम मे समाज के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष चन्दन बघेल एवं अठगवां समिति के अध्यक्ष राजू सिन्हा के नेतृत्व तथा सतनाम पंथियों की उपस्थिति मे अखिल भारतीय सतनाम पंथ के राजमहंत बनाये जाने पर ओमप्रकाश बघेल का पुष्पमाला, शाल, श्रीफल से स्वागत एवं सम्मान किया गया। भोज कार्यक्रम मे सतनाम पंथियों के सत्संग के दौरान राजमहंत ओमप्रकाश बघेल द्वारा संत गुरुबाबा घासीदास जी एवं बहुजन समाज मे जन्मे महान संतों, गुरुओं का जयकारा लगाते हुए बाबा जी के सात मुख्य उपदेश एवं बयालिस अमृत वाणियों को बताते हुए समाज के लोगों को बाबा जी के आदर्शो को अपने जीवन मे अनुशरण करने से ही समाज का कल्याण होगा।राजमहंत ने समाज मे ब्याप्त रूढ़िवादी, अंध विश्वास, मद्यपान, जीवहिंसा, चोरी ब्यभिचारि इत्यादि बुराइयों को समाज से दूर करने लोगों मे जागृती लाने की बात कही।

मानव समरसता मे जाति-पांति सबसे बड़ा रोड़ा
समाज मे ब्याप्त जातिवादी ब्यवस्था पर टिप्पड़ी करते हुए संतों की वाणी..
“जात पात मानय नही, सत के महिमा गाय।
पावन जेखर आचरण, ओ सतनामी आय।।
को चरितार्थ करने की बात कही तभी समाज मे समरसता संभव है राज महंत ने सतनाम पंथियों को बताया की समाज मे एकजुटता बहुत आवश्यक है हमारा दायित्व है की हम सब संतों की वाणी को सार्थक बनाने मे योगदान दें जातिवादी पचढ़े से दूर रहें।उन्होंने पोड़ी उपरोड़ा के चन्दनपुर गांव मे जय स्तम्भ निर्माण मे 10,000/-दस हजार रूपये सहयोग देने की घोषणा की।
राजमहंत ओमप्रकाश ने बताया की अब उनका लक्ष्य सरगुजा संभाग होगा वहां आज भी सत्संग (रावटी )नहीं होने के कारण सतनाम पंथियों अपने दस्तावेजों मे अपमान एवं तिरिस्कार जनक जाति सूचक शब्दों को उल्लेख किए जाने मजबूर रहें हैँ, जिस ओर शासन प्रशासन को संज्ञान दिलाने की आवश्यकता होगी जिससे वहां के सतनाम पंथियों को जातिसूचक अपमान तिरिस्कार से मुक्त किया जा सके।उक्त स्वागत सम्मान कार्यक्रम मे सर्व श्री रामशंकर बघेल, चन्दन बघेल, राजू सिन्हा, सुरेश कुमार सिन्हा, पीलू राम लास्कर, मिलन बघेल, सुखदेव पाटले,राजाराम सिन्हा, गोवर्धन पाटले, रामलाल बंजारे, बैसाखु राम, हीरालाल डहरिया, गणेश बंजारे, शिव प्रसाद, अशोक कुमार, अन्य सतनाम पंथी एवं नारी शक्ति उपस्थित रहीं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!