कोरबा

सीएसईबी चौक से होते हुवे उरगा जाने वाले भारी वाहनों पर रोक,जाम से मिली राहत

नए कलेक्टर ने आते ही लिया एक्सन

 

कोरबा (ट्रैक सिटी)। शहर के भीतर भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम से अब राहत मिल गई है, क्योंकि शनिवार से कुसमुंडा की ओर से सीएसईबी चौक से होते हुए उरगा की ओर जाने वाले भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है। भारी वाहनों की आवाजाही के लिए सर्वमंगला-तरदा बायपास को खोला है। दरअसल जिले में पदस्थ नए कलेक्टर सौरभ कुमार ने शहर के निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों से लगने वाले जाम की स्थिति देखी। इसे संज्ञान में लेते हुए उन्होंने इस संबंध में जानकारी ली। साथ ही वैकल्पिक मार्ग की संभावना तलाशी। उन्हें इसके लिए सुगम सर्वमंगला-तरदा मार्ग में सर्वमंगला मंदिर के पास अंतिम छोर पर नई रेलवे लाइन आने की वजह से सड़क निर्माण बचे होने का पता चला। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को उक्त हिस्से में एप्रोच रोड बनाकर सर्वमंगला चौक से लोहे के खंभे हटाने और बाइपास रोड के रूप में सर्वमंगला-तरदा मार्ग को खोलने के निर्देश दिए।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!