कोरबा

सुरक्षा कर्मी से मारपीट करने वाले कथित आरोपियो के विरुद्ध धारा 307 का प्रकरण दर्ज-सुरक्षा कर्मी की हालत गंभीर

कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा जिले में बालको थाना क्षेत्रांतर्गत एक सुरक्षाकर्मी से मारपीट करने के कथित तीन आरोपियो पर 307 का अपराध पुलिस के द्वारा दर्ज किया गया है। बताया जारहा हैं की मारपीट करने वाले कथित व्यक्ति भी बालको की सुरक्षा कंपनी में कार्यरत है। पूर्व में चेटिया खदान में हुए विवाद पर सुरक्षा कंपनी के कर्मचारियों के आपस में हुए मारपीट से हड़कंप मच गया है।
बालको कंपनी की सुरक्षा में तैनात संतोष सिंह को बालको के तीन व्यक्ति ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की। मारपीट से प्रार्थी संतोष सिंह को गंभीर चोटे आई है। प्रार्थी की शिकायत पर मारपीट करने वाले तीनों कथित आरोपियों के खिलाफ बालको पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 307, 323, 326, 427, 458 व 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button