कोरबा

“स्ट्रैंडस” का कोरबा स्टोर नई साजसज्जा के साथ रिलांच

कोरबा,22 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) भारत का लीडिंग सैलून चैन “स्ट्रैंडस” का कोरबा स्टोर नई साजसज्जा के साथ ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में स्थित “क्यूब ” कॉम्प्लेक्स में आज रिलांच किया गया है। कोरबा की पूर्व महापौर श्रीमती रेनू अग्रवाल ने इस स्टोर का आज ओपचारिक शुभारंभ किया .इस अवसर पर नगर के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक जिनमे अनेक महिलाएं भी मौजूद थी | अतिथियो का स्वागत संचालक जितेन्द्र करमाकर एवं रेम्या ने किया |

संचालक ने बताया की यह सैलून 365 दिन सुबह 9:30 से रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा तथा weekends में यह रात्रि 10:00 तक खुला रहेगा. सैलून में posh interiors एवं खूबसूरत फर्नीचर नई साजसज्जा के साथ सर्विस की नई सुविधायें मौजूद है। इनमे मुख्यरूप से Haircuts, Smoothening, Hair Spa, Hair
Colors, Hair Straightening, Hair Botoplex, Perming, Body massages, Scrubs,
Foot spa, Facials, under eye treatments, Skin care, Reflexologies, Body polish,
Bridal services, Pamper packages, आदि उपलब्ध है । स्ट्रैंडस सैलून के फ्रेंचाइस जीत करमाकर ने बताया कि स्ट्रैंडस सैलून में विश्वस्तरीय सुविधायें उपलब्ध कराई जाएगी | फ्रेंचाइस पार्टनर रेम्या इस अवसर पर कहा कि भारत का प्रसिद्ध व एवाटेट स्ट्रैंडस सेलून जो गत दस सालों से कोरबा शहर में लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुका है। स्ट्रैंडस सेलून ग्राहको को अच्छी सेवा देने के लिए कोरबा शहर के व्यपारिक हृदयस्थल टीपी नगर के ‘क्यूब कॉम्प्लेक्स ” में सुसज्जित व आलिशान सेलून ग्राहकों को सेवा देने के लिए खोला गया है।

इस सुस्सजित सेलून में ग्राहकों को और बेहतर सेवा व उनके चेहरें व बालों का पूरा ख्याल रखते हुए उच्च व संपूर्ण गुणवत्तायुक्त आयुर्वेद हर्बल उत्पादों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहीं नहीं स्ट्रेंडस सेलून में ग्राहकों का पूरा ख्याल रखने के लिए त्वचा विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे जिनकी निगरानी में ग्राहको को सेवा दी जाएगी। कोरबा शहर के लिए यह सौभाग्य की बात है कि देश के विभिन्न राज्यों जैसे चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा
महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, उड़िसा, तमिलनाडू व मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में जो दस वर्षों से सेवा देने
बाद पूनः नए साज-सज्जाओं व आधुनिक उपकरण के आलावा सौ प्रतिशत् नेचुरल वे हर्बल उत्पादों के साथ महिलायों व पुरूषों के लिए उपलब्ध है। यही नहीं जो कूपन ग्राहको को स्ट्रैंडस सेलून द्वारा दिया गया है उसमेन भी पचास प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!