मुंगेली (ट्रैक सिटी)। जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाऊपारा में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं अध्यक्ष शाला संचालन एवं प्रबंधन समिति राहुल देव शामिल हुए। उन्होंने माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कलेक्टर ने शाला परिवार सहित सभी विद्यार्थियों को वार्षिकोत्सव की बधाई दी और कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को न केवल सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ने का मौका मिलता है, बल्कि वर्ष में एक बार पालकों, बच्चों एवं अध्यापकों को एक मंच पर परस्पर संवाद स्थापित करने का भी अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत और लगन से मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया। उन्होंने स्कूली बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति और कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए बच्चों एवं संबंधित अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के समापन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, संबंधित अधिकारी, स्कूल के प्राचार्य डाॅ. आई. पी. यादव, व्याख्याता, शिक्षकगण सहित बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे।