कोरबा

स्व. ज्योति पाण्डेय स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता 20 दिसंबर से

दस टीम ले रही हिस्सा, कुल 23 मैच खेले जाएंगे

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। वार्ड क्रमांक 4 की पूर्व पार्षद व समाजसेवी स्व. ज्योति पाण्डेय की स्मृति में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक ओपन थिएटर निहारिका क्षेत्र कोरबा में किया जा रहा हैं।
इस प्रतियोगिता में बिलासपुर जिला, राजनांदगांव जिला कोरबा जिला, जांजगीर जिला, रायगढ़ जिला, मुंगेली जिला, बलौदा बाजार, भिलाई नगर, रायगढ़ नगर, कोरबा नगर की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। मैच प्रतिदिन संध्या 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक खेला जायेगा। फाइनल मैच 23 तारीख को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51000, द्वितीय पुरस्कार 31000, तृतीय पुरस्कार 11000 रुपए चतुर्थ पुरस्कार 11000 रुपए दिया जायेगा। इसके अलावा बेस्ट राइडर, ऑलराउंडर बेस्ट कैचर को भी सम्मानित किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था सीएसईबी जूनियर क्लब, ब्राह्मण समाज कोरबा में की गई है। इस कबड्डी प्रतियोगिता में जिला कबड्डी संघ का भी विशेष सहयोग प्रदान हो रहा है।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्योति पाण्डेय वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग,सचिव दीपक पाण्डेय (चीना) कोषाध्यक्ष मनीष सोनी, सदस्य गोपू पांडे सहित अन्य लोग लगे हुए हैं।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!