कोरबाः बांगो बांध के स्वप्न दृष्टा स्व. बिसाहूदास जी महंत की 44 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 23 जुलाई 2022 दिन शनिवार को दोपहर 12.15 बजे घंटाघर के पास स्थित स्व. बिसाहूदास महंत स्मृति उद्यान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं कोरबा सांसद श्रीमति ज्योत्सना महंत विशेष रूप से उपस्थित होगें।
उन्होंने बताया कि कोरबा में जनप्रिय राजनेता स्व. बिसाहूदास महंत जी की प्रतिमा का अनावरण दिनांक 23 जुलाई 2011 को ओपन थियेटर के सामने मिनीमाता कन्या कॉलेज के पास की गई थी।
जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने विधायक, पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, पूर्व पार्षद, एल्डरमेन, पूर्व एल्डरमेन, महापौर, सभापति, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के प्रतिनिधिगण सहित कांग्रेस परिवार के समस्त कार्यकर्ताओं को समय पर उपस्थित होने आग्रह किया है।