कोरबा

हड़ताल को सफल बनाने में सहयोगी सभी श्रमिकों का दीपेश मिश्रा ने जताया आभार

कोरबा, ट्रैक सिटी। एटक प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष दीपेश मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे जन विरोधी, मजदूर विरोधी उद्योग विरोधी आर्थिक नितियों का खिलाफत करने के लिये देश के 10 केंद्रीय श्रम संगठनों ने 16 फरवरी को राष्ट्र व्यापी औद्योगिक हड़ताल का ऐलान किया था जिसका कोयला उद्योग मे हड़ताल का व्यापक असर पड़ा है विशेष कर कोल इंडिया के खदानों मे कोयला उत्पादन लगभग ठप्प रहा सिर्फ इमरजेंसी सेवा को ही हड़ताल से अलग रखा गया है इस संबंध मे एटक के दीपेश मिश्रा ने बताया कि एसईसीएल के कोयला खदानों में भी हड़ताल का व्यापक असर रहा है इसी कड़ी मे कोरबा जिले के सभी खदानों मे कोयला उत्पादन को बाधित किया गया है उन्होंने आगे बताया की कोयला प्रबंधन ने हड़ताल को बेअसर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा पर मजदूरों ने प्रबंधन के कोशिश को विफल कर दिया है, दीपेश मिश्रा ने आगे कहा कि आज एक दिन का सिर्फ सांकेतिक हड़ताल था अगर सरकार आगेभी जन विरोधी, मजदूर विरोधी एवं उद्योग विरोधी नितिया जारी रखेगी तो श्रम संगठनों द्वारा देशव्यापी निर्णायक और असरदार आंदोलन छेड़ा जाएगा अंत मे उन्होंने ने हड़ताल को कामयाब करने के लिए सभी मजदूरों अभार व्यक्त किया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!