कोरबा/ न्यू कोरबा हॉस्पिटल (एनकेएच) में 23 मार्च बुधवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय चेकअप कैंप लगाकर लोगों की हड्डियों में कैल्शियम की मात्रा की नि:शुल्क जांच की जायेगी। कैंप में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर जांच करवाने की अपील अस्पताल प्रबंधन ने कि है। जांच के लिए हड्डी रोग सर्जन व डायरेक्टर डॉ. एस. चंदनी उपस्थिति रहेंगे। हड्डियों में कैल्शियम की मात्रा की जांच बीएमडी आधुनिक मशीन से किया जायेगा। इसमें हड्डियों से संबंधित लोगों के घुटनों में दर्द, गर्दन में दर्द, पीठ की दर्द, गठिया, मोटापा, शरीर में झुनझुनाहट, हाथ-पैर में जकड़न, शरीर में कमजोरी लगना और स्पॉडिलाइटिस जैसी बीमारियों की भी जांच होगी। इस संबंध में एनकेएच के संचालक डॉ. एस. चंदनी ने बताया कि कैंप का आयोजन प्रत्येक वर्ष माध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को ध्यान में रखकर किया जाता है। इस टेस्ट की कीमत 1500 रुपये है, जिसे सुनते ही लोग दूर भागने लगते हैं। इसी वजह से प्रत्येक वर्ष अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस टेस्ट को नि:शुल्क कराया जाता है। उन्होंने बताया कि आजकल भाग-दौड़ जिंदगी में एवं समयाभाव के कारण अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं देने से हम विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं, लेकिन हमें उसका अहसास नहीं होता। इसके लक्षण प्रकट होने पर हम जांच कराते हैं। कैल्शियम की कमी अधिकतर महिलाओं में देखी जाती है। इस टेस्ट से हड्डियों में कैल्शियम की उपलब्धता का प्रतिशत पता चल जाता है। कमी होने पर डॉक्टर की सलाह से उचित खानपान व पोषक पदार्थ ग्रहण कर उसे दूर कर सकते हैं।
