कोरबा,06 मार्च (ट्रैक सिटी न्यूज़) होली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। कोरबा पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने होली पर्व पर अतिरिक्त सुरक्षा बल शहर और कस्बों में तैनात करने के आदेश दिए हैं। सभी थानों की पुलिस सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले बाजारों पर कड़ी नजर रखेगी। होली पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस भारी पड़ेगी। इसके लिए स्पेशल अभियान चलाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा जगह-जगह नाके लगाकर पुलिस को अलर्ट किया गया है।
Leave a Reply