कोरबा

अंचल में हुआ “साड़ी वॉक थान” का अनूठा आयोजन

बड़ी संख्या में महिलाओं ने लिया हिस्सा

कोरबा, 17 सितंबर (ट्रैक सिटी) कोरबा जिले में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की कोरबा शाखा द्वारा पारंपरिक भारतीय परिधान साड़ी को बढ़ावा देने हेतु, घरेलू महिलाओं को पैदल चलने के प्रति जागरूक करने और महिला सशक्तिकरण के लिए “साड़ी वॉक थान” का अनूठा आयोजन किया गया।

जिसमे महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं में पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली, फिट रहने और महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह अनूठा आयोजन किया गया।

इस अनूठे आयोजन “साड़ी वॉक थान” की शुरुआत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टैगोर उद्यान से हुई। जिसके बाद मुख्य मार्ग से होते हुए सीएसईबी चौक से वापस टैगोर उद्यान में वापस आकर इस आयोजन समाप्ति की घोषणा की गयी। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की कोरबा शाखा सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य कोरबा की महिलाओं को एकत्रित कर उन्हें हमारे भारतीय पारंपरिक पोशाक साड़ी के महत्व से भी अवगत कराना था, महिलाएं साड़ी में भी हर कार्य कर सकती हैं इसलिए इस “साड़ी वॉक थान” का आयोजन किया गया।

 

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button