ट्रॉफी के साथ पंद्रह हजार राशि का चेक भी प्रदान किया गया।
बतौर लेग स्पिनर टूर्नामेंट में अधिकतम विकेट लिए
कोरबा (ट्रैक सिटी)। रायपुर में आयोजित उत्कृष्ट क्रिकेटर सम्मान समारोह 5 जुलाई को आयोजित किया गया था सीएससीएस द्वारा मिरर रिसॉर्ड रायपुर में कोरबा के क्रिकेट खिलाड़ी लवकेश यादव अंडर 14 खिलाड़ी ने इंटर ड्रिस्टिक टूर्नामेंट में अधिकतम विकेट लेकर चयनकर्ताओं को अपनी तरफ आकर्षित किया था। इस प्रदर्शन से अंडर 14 छत्तीसगढ सीएससीएस टिम में अपना स्थान प्राप्त किया और डूंगरपुर ट्रॉफी में राज्य कि टिम से हिस्सा लिया।
लवकेश यादव राइट आर्म लेग स्पिनर है जो कि वर्तमान में कोरबा जिला क्रिकेट एसोसिएशन केडीसीए अंडर 14 टिम से खेलते है। कोरबा टिम के क्रिक्रेट कोच अनिल प्रजापति है। कोरबा जिले कि टिम लगातर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और सीएससीएस, रेस्ट ऑफ सीएससीएस टिम मे अपना स्थान प्राप्त कर रहे है।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने लवकेश यादव के शानदार प्रदर्शन पर अध्यक्ष बीबी साहू, कार्यकारणी सचिव जीत सिंह, सीएल यादव, सहित जिला क्रिकेट टीम ने उज्ज्वल भविष्य कि शुभकामना दी।