कोरबा

अक्टूबर में एम.जे.एम. हॉस्पिटल कोरबा बनेगा सुपरस्पेशलिटी इलाज का केंद्र

अपोलो, रामकृष्ण केयर और नवकार हॉस्पिटल रायपुर के नामचीन विशेषज्ञ देंगे सेवाएं, शहरवासियों को मिलेगा राजधानी स्तर का इलाज

कोरबा (ट्रैक सिटी)। जिले के लोगों के लिए यह अक्टूबर माह स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से खास होने वाला है। अब राजधानी रायपुर या बिलासपुर की दूरी तय किए बिना ही शहरवासी प्रदेश के शीर्ष अस्पतालों से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों से उपचार और परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। एम. जे. एम. हॉस्पिटल (मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल), टी.पी. नगर, कोरबा में अक्टूबर 2025 के दौरान विभिन्न सुपरस्पेशलिटी चिकित्सकों की विज़िट निर्धारित की गई है, जिससे स्थानीय मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा।

हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार, यह विशेष ओपीडी श्रृंखला पूरे माह अलग-अलग तिथियों पर आयोजित होगी —

5 अक्टूबर को डॉ. निखिल जैन (पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ, नवकार हॉस्पिटल रायपुर)

10 अक्टूबर को डॉ. अमोल पडगांवकर (कैंसर विशेषज्ञ, अपोलो कैंसर सेंटर)

12 अक्टूबर को डॉ. राहुल जैन (किडनी रोग विशेषज्ञ, अपोलो हॉस्पिटल) और डॉ. महेंद्र सामल (कार्डियोलॉजिस्ट, अपोलो हॉस्पिटल)

15 अक्टूबर को डॉ. प्रतीक दबलिया (एमएस ऑर्थो, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल) एवं डॉ. चारु शर्मा (गैस्ट्रोलॉजिस्ट एवं पेट रोग विशेषज्ञ, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल)

17 अक्टूबर को डॉ. विनय कुमार (किडनी रोग विशेषज्ञ, अपोलो हॉस्पिटल)

19 अक्टूबर को डॉ. समर्थ शर्मा (गैस्ट्रोलॉजिस्ट, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल) और पुनः डॉ. निखिल जैन (पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ, नवकार हॉस्पिटल रायपुर) विज़िट करेंगे।

इन सभी विशेषज्ञों के कोरबा आगमन से मरीजों को हृदय रोग, किडनी रोग, कैंसर, हड्डी एवं जोड़ों के दर्द, गैस्ट्रो और पेट से जुड़ी बीमारियों का उन्नत इलाज एक ही स्थान पर मिलेगा। वहीं बीपी-शुगर, कार्डियक केयर के लिए 24 घंटे 7 दिन विख्यात चिकित्सक डॉ. प्रिंस जैन की सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध है।

एम.जे.एम. हॉस्पिटल ने कोरबा और आसपास के क्षेत्रों के लिए आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का नया मानक स्थापित किया है। हॉस्पिटल में अत्याधुनिक उपकरण, अनुभवी चिकित्सक और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ के साथ 24 घंटे इमरजेंसी, 22 बेड का आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर और डिलीवरी की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श के लिए पहले से अपॉइंटमेंट लेना आवश्यक होगा। इच्छुक व्यक्ति 9479118941 पर संपर्क कर समय स्लॉट बुक कर सकते हैं।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button