कोरबा

अक्षय गर्ग हत्याकांड लगभग सुलझा, 5 लोगों की संलिप्तता सामने आई।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की धारदार चाकू और टंगिया से की गई जघन्य हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है और जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला स्वयं कोरबा पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उनके मार्गदर्शन में जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा पुलिस सहायता केंद्र में कैंप लगाकर मामले की गहन पड़ताल शुरू की। कप्तान के नेतृत्व में गठित विशेष टीम को कई अहम सुराग और जानकारियां हाथ लगी हैं, जिससे पूरा मामला लगभग साफ होता दिखाई दे रहा है।

विश्वसनीय स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड में अब तक कुल 5 लोगों की संलिप्तता सामने आई है। टंगिया से हमला करने वाला मुख्य हमलावर पुलिस हिरासत में है। उसके साथ घटना स्थल पर वाहन से पहुंचे और चाकू से हमला करने वाले तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं हत्या की साजिश रचने वाला मुख्य साजिशकर्ता भी पुलिस की हिरासत में बताया जा रहा है।

जांच में यह भी सामने आया है कि वारदात में जिस वाहन का उपयोग किया गया था, उसे मुख्य साजिशकर्ता ने कुछ समय पूर्व एक अन्य ग्रामीण से खरीदा था। उक्त वाहन को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पूरा मामला राजनीतिक रंजिश की ओर जाता प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस के अधिकृत खुलासे से पूर्व किसी अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी मानी जा रही है।

इधर, हत्याकांड के बाद कटघोरा क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मामले के खुलासे के बाद भी हालातों पर विशेष और पैनी नजर रखने की आवश्यकता बनी रहेगी। पुलिस और प्रशासन को पूरी तरह चौकन्ना रहने की जरूरत बताई जा रही है। राजनीतिक रंजिश चाहे जो भी हो, इस तरह की जघन्य हत्या को न केवल कटघोरा बल्कि पूरे जिले के लोग अनुचित और निंदनीय करार दे रहे हैं।

बताया गया है कि स्वर्गीय अक्षय गर्ग का अंतिम संस्कार बुधवार प्रातः 10 बजे कटघोरा के मलदा घाट मुक्तिधाम में किया जाएगा।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button