Korba

अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर दी जान। परिजनों में पसरा मातम।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसकी आज सुबह अस्पताल में मौत हो गई। युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक़ यह पूरा मामला ग्राम उतरदा रेलडबरी का है। मृतक की पहचान शुभम पटेल उम्र (23वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि 17 सितंबर को शुभम ने फांसी लगा ली थी जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसका इलाज जारी था। वहीं आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि शुभम पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। लेकिन परेशानी की वजह क्या थी यह उन्हें भी नहीं पता। मृतक एनटीपीसी में रेलवे में ठेकेदारी का कार्य करता था। पुलिस ने पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button