Korba

अज्ञात कारणों से स्कूली छात्रा ने किया जहर का सेवन हुई मौत। परिवार में पसरा मातम।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले के करतला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक स्कूली छात्रा ने जहर का सेवन कर खुदकुशी कर ली। छात्रा का नाम परमेश्वरी था, उसने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इस बात का पता नहीं चल सका है। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बोतली स्थित अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा करतला स्थित अपने घर आई हुई थी। किसी काम से वह कहीं जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में वह बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतका छात्रा के पिता बंसीलाल ने बताया कि उसके पांच बच्चे हैं जिसमें से सबसे बड़ी 20 वर्षीय परमेश्वरी है बचपन से ही अपने नानी नाना के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी अक्सर गर्मी छुट्टी में वह घर आया करती थी 11वीं का पेपर दिलाने के बाद वह गर्मी छुट्टी मनाने घर आई हुई थी।

वह मंगलवार को खेत में मूंगफली की सफाई करने गई हुई थी इस दौरान खेत में काम कर रहे लोगों की नजर युवती पर पड़ी, जहां वह बेहोश होकर गिरी पड़ी हुई थी इसकी जानकारी होते ही उसके पिता तत्काल मौके पर पहुंचे जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी। निजी वाहन के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पांच बहनों में सबसे बड़ी परमेश्वरी ने यह घातक कदम क्यों और किन परिस्थितियों में उठाया है यह परिजनों के समझ से परे है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमू के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया गया है जहां बताया गया कि छात्र कब कैसे और किन परिस्थितियों में जहर का सेवन किया है इस बात का पता नहीं चल सकता है फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है आगे जांच कार्यवाही जारी है।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button