कोरबा (ट्रैक सिटी)/ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नकटीखार गांव से लगे जंगल में मंगलवार की देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है, जिसके कारण पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पिकनिक मनाने आए कुछ लोगों ने जंगल में लगभग 30 से 35 वर्ष के व्यक्ति का शव देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीणों और व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से जानकारी प्रसारित करना शुरू कर दिया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डिक्सेना ने बताया कि शव की स्थिति को देखते हुए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। फॉरेंसिक जांच से मौत के कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस की प्राथमिकता फिलहाल मृतक की पहचान करना है, जिसके बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि कोटवारों के जरिए भी मुनादी कराई जा रही है ताकि जल्द से जल्द मृतक की पहचान हो सके। पहचान हो जाने के बाद ही इस मामले की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है।