कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा जिले के वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए ’अटल वयो अभ्युदय योजना’ (एवीवाईएवाई) के अंतर्गत मोतियाबिंद सर्जरी हेतु विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। समाज कल्याण संचालनालय रायपुर के संदर्भ में जारी इस निर्देश के तहत जिले के ऐसे वरिष्ठ जन जो मोतियाबिंद की समस्या से ग्रसित हैं, उनकी पहचान कर प्राथमिकता के आधार पर उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिले के समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आर.एच.ओ. महिला व पुरुष, मितानिन और विभागीय अमले के माध्यम से अपने क्षेत्रों में मोतियाबिंद पीड़ित बुजुर्गों का सर्वे कर उनका चिन्हांकन सुनिश्चित करें। चिन्हित किए गए नागरिकों की विस्तृत जानकारी निर्धारित प्रारूप में तैयार कर एक सप्ताह के भीतर सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण कोरबा ई मेल आईडी dpsw.korba@gmail.com में उपलब्ध करानी होगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य जिले के वरिष्ठ नागरिकों को दृष्टि दोष से मुक्ति दिलाकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है।

