कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा अंचल सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत निहारिका वर्धमान ज्वैलर्स के समीप लगभग 4:30 बजे एक कार के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद वाहन सीधे डिवाइडर पर चढ़ गयी। हादसे का सुःखद पहलु यह रहा की घटित घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, और एक बड़ी दुर्घटना घटने से टल गई।
बताया जा रहा है उक्त कार को एक महिला चल रही थी। वाहन में उक्त महिला सहित दो अन्य युवती भी उपस्थित थी। फिलहाल यह घटना कैसे घटी यह जांच का विषय है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटना के बाद मौके पर लोग इकट्ठे हो गए।

