कोरबा (ट्रैक सिटी)/ अनुसूचित जाति,जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 23 की उपधारा 1 के नियम 17 (2) के तहत् जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 23 सितंबर को दोपहर 01 बजे कलेक्टर सभाकक्ष आयोजित की गई हैं। बैठक के एजेंडा में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण, अधिनियम 1989 एवं 1995 के अन्तर्गत स्वीकृत, भुगतान राशि ‘‘क‘‘ श्रेणी वर्ष 2025-26 एवं चालू वित्तीय वर्ष 01 अपै्रल 2025 से 31 अगस्त 2025 तक की जानकारी, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति राहत योजना 1979 के अंतर्गत ‘‘ग‘‘ श्रेणी के स्वीकृत/भुगतान राशि वर्ष 2025-26 की जानकारी एवं चालू वित्तीय वर्ष 01 अपै्रल 2025 से 31 अगस्त 2025 तक की जानकारी, अधिनियम के अधीन माननीय न्यायालय द्वारा पारित निर्णय एवं लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी उपसंचालक, लोक अभियोजक जिला न्यायालय परिसर कोरबा द्वारा दी जायेगी।अध्यक्ष की अनुमति से अन्य बिन्दु पर चर्चा की जाएगी।
