कोरबा

अन्तर्राजीय शातिर मोबाईल चोर के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की कड़ी कार्यवाही

लाखों रूपये की 11 नग एंड्रायड टच स्क्रीन मोबाईल किया गया बरामद

कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। 18 मई की रात्रि कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक युवक ईतवारी बाजार क्षेत्र के पास चोरी की मोबाईल बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण को अवगत कराकर आश्वयक दिशा-निर्देश प्राप्त किया गया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर के बताये स्थान ईतवारी बाजार कोरबा पहुंचे जहां मुखबीर के बताये हुलियानुसार व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा उसके पास एक बैग मिला जिसकी तलाशी लेने पर बैग में 11 नग एंड्रायड टच स्क्रीन मोबाईल मिला उपरोक्त मोबाईल के संबंध में बिल प्रस्तुत करने नोटिस देने पर वह उक्त 11 नग मोबाईल को बुधवारी बाजार एवं कोरबा क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया तथा बताया कि लोग बाजार में सब्जी खरीदने में व्यस्त होते हैं इसी व्यस्तता का फायदा उठाकर वह जनता के जेब में रखे मोबाईल को चोरी कर लेता था तथा उक्त मोबाईल के संबंध में कोई वैध बिल / दस्तावेज पेश नहीं करने चोरी की चोरी के माकूल संदेह पर कथित आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4) द.प्र.सं./ 379 भादवि के तहत इस्तगासा तैयार कर आरोपी को माननीय न्यायालय कोरबा में पेश किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि. पुरूषोत्तम उइके, प्र.आर. लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक दिनेश श्याम, आरक्षक सुनील राजपूत, आरद्ध नरेन्द्र पाटनवार, आर चन्द्र प्रकाश तंवर व आर. नवरतन सिदार की सक्रिय भूमिका रही।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!