मुंगेली/ट्रैक सिटी : कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिले में प्रशासनिक अनुशासन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंनेे पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अन्य दायित्वों के साथ अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी को अनुशासन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। यह नियुक्ति अस्थायी रूप से अगामी आदेश पर्यन्त तक प्रभावी रहेगी।