कोरबा

अवैध रूप से सट्टा खेलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की लगातार कार्यवाही जारी

 

कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। दिनांक 12.04.2023 को कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि सीतामढ़ी निवासी अजय विश्वास उर्फ चिंटू नामक युवक लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से अवैध रूप से सट्टा खेलवा रहा रहा कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल टीम के द्वारा सीतामढ़ी कोरबा पहुंचे जहां अजय विश्वास उर्फ़ चिंटू पिता अमल विश्वास उम्र 35 वर्ष निवासी सीतामढ़ी कोरबा सीतामढ़ी हटरी के पास लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से सट्टा खेलाते हुये मिला पुलिस पार्टी को देखकर सट्टा खेलने वाले भाग गये। अजय विश्वास के कब्जे से एक एंड्रायड मोबाईल जिसके वाट्सअप में सट्टा पट्टी लिखा मिला तथा उसके कब्जे से सट्टा पट्टी की नगदी रकम 3000 रूपये मिला। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी के विरूद्ध धारा-6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में स.उ.नि. ईश्वरी प्रसाद लहरें, राकेश सिंह, आरक्षक राकेश खूं टे आरक्षक रितेश शर्मा व आरक्षक सुशील की सक्रिय भूमिका रही ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!