कोरबा

अशोक चावलानी के भाई अनिल चावलानी कांग्रेस में शामिल, कहा- मेरी विचारधारा कांग्रेस वाली

 

कोरबा,02 नवंबर (ट्रैक सिटी) चुनाव को कुछ दिन है शेष बचे हैं सभी प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। कार्यकर्ता भी अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में कमर कसकर तैयार हैं। चुनाव लड़ने की मनसा रखने वाले कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन भी भरा था जिनमें से कुछ ने अपना नाम वापस ले लिया और अन्य प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की बात कही। कई लोग पार्टी की रीति नीति और विकास कार्य को देखकर पार्टी से जुड़ रहे हैं।

आज कोरबा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल के निवास पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी कोरबा विधानसभा के चुनाव संचालक अशोक चावलानी के भाई अनिल चावलानी ने राजस्व मंत्री के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ले ली।जयसिंह अग्रवाल ने उनका स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस प्रत्येक व्यक्ति के हितों का ध्यान रखती हैं।

 अनिल का कहना है कि उनकी विचारधारा भाजपा से मेल नहीं खाती है। वह अलग विषय है कि छोटे भाई जिला अध्यक्ष रहे हैं और चुनाव संचालन कर रहे हैं।

 अनिल का कहना है कि मेरी विचारधारा कांग्रेस की रही है। भाजपा से मेरे विचार मेल नहीं खाते। भाजपा के नेता किसी काम को करने के पहले 10 बार सोचते हैं। जबकि जयसिंह अग्रवाल के घर से कोई खाली हाथ नहीं लौटता। वह सब का काम समान भावना के साथ पूरा करते हैं। मेरे भाई बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव संचालक हैं। वह जिला अध्यक्ष भी रहे हैं। लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरी विचारधारा उनसे अलग है। मेरी विचारधारा कांग्रेस से मेल खाती है। इस बार बीजेपी के प्रत्याशी का भविष्य भी ठीक नहीं है। एक हारे हुए प्रत्याशी हैं, जिसे संगठन ने कटघोरा से कोरबा भेज दिया है। वह कहीं भी मुकाबले में नहीं है। कोरबा विधानसभा में जो काम हुए हैं। वह ऐतिहासिक है। सिंधी समाज के प्रति जयसिंह अग्रवाल ने जो काम किया है। उससे भी मैं बेहद प्रभावित रहा हूं। यही सब सोचकर मैने कांग्रेस प्रवेश किया और आगे हम कांग्रेस के पक्ष में ही काम करेंगे।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button