मुंगेली

आधुनिक खेती और विविध फसल अपनाने से बढ़ेगी किसानों की आमदनी – विधायक मोहले

ग्राम गीधा एवं सांवा में विकसित कृषि संकल्प अभियान शिविर आयोजित

 

 

मुंगेली (ट्रैक सिटी) जिले में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ का आयोजन 12 जून तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम गीधा और पथरिया विकासखण्ड के ग्राम सांवा में शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम गीधा में आयोजित शिविर में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने किसानों से अपील की कि वे परंपरागत खेती के साथ-साथ आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाकर अपनी आमदनी में वृद्धि करें। आधुनिक तकनीक के उपयोग से समय, श्रम तथा खाद की भी बचत होती है। उन्होंने किसानों को केला, पपीता, चना, गेहूं, तिवड़ा, हल्दी, सूरजमुखी, कुसुम एवं मूंगफली जैसी फसलों की खेती को भी अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गोबर की खाद, पशु मूत्र तथा जैविक उत्पाद खेती के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं।
विधायक श्री मोहले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के अंतर्गत किसानों को प्रति वर्ष 06 हजार रूपए की सहायता राशि दी जा रही है। यह राशि किसानों को उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इस दौरान उन्होंने 10 कृषकों अरहर बीज और पॉवर स्प्रेयर प्रदान किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय ने कहा कि आने वाले समय में केवल धान की खेती पर निर्भरता से बाहर निकलकर विविध फसलों की ओर ध्यान देना जरूरी है। कृषि विभाग के उपसंचालक  एम. आर. तिग्गा ने बताया कि ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ का उद्देश्य किसानों को नवविकसित फसल किस्मों व कृषि तकनीकों की जानकारी देना तथा फसल विविधीकरण, मृदा स्वास्थ्य पत्रक के अनुसार रासायनिक उर्वरकों के संतुलित व वैकल्पिक उपयोग के संबंध में जागरूक के साथ ही किसानों को नई कृषि तकनीक, सरकारी योजनाएं, फीडबैक और नवाचारों की जानकारी देना है। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य उमाशंकर साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button