Korba

आमाखोखरा मे खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही.. 5 अवैध ईंट भट्टों पर माइनिंग एक्ट के तहत हुई कार्यवाही.

कोरबा (ट्रैक सिटी)/पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के रामपुर पंचायत के आश्रित ग्राम अमाखोखरा मे लगभग 5 अवैध ईंट भट्ठों के संचालन पर खनिज विभाग द्वारा बडी कार्यवाही कि गई है, जिसकी अनुमानित बाज़ार क़ीमत 8 लाख 80 हजार रुपये के करीब बताई जा रही है।

बता दें की जिला प्रशासनबको लगातार क्षेत्र मे बन रहे धड़ल्ले से ईंट भट्ठे कि संचालन कि शिकायत मिल रही थी, जबकि प्रशासन ने वायु प्रदूषण, मृदा प्रदूषण जैसे पर्यावरण प्रदूषण के रोक थाम के लिए सख्ती से पाबंदी किया गया हैँ। बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा प्रशासन कि आँखो मे धूल झोकते हुए भारी मात्रा मे अवैध ईंट भट्ठे संचालित किया जा रहा है। सुचना के आधार पर पोड़ी उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी सरोज महिलाँगे व राजस्व कि सयुंक्त टीम द्वारा आमाखोखरा में दबिश देते हुए 5 ईंट भट्ठे को जप्त किया गया।

नियम के तहत संचालित अवैध 5 ईंट भट्ठों पर प्रशासनिक कार्यवाही कि गई, वहीं एसडीएम सरोज महिलाँगे ने कहा कि ईंट भट्ठे संचालित करने के कई नियम हैँ जहाँ अवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर प्रशासन की अनुमति के आधार पर ईंट भट्ठे संचालित करने का प्रावधान है। आपको बता दे पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र मे भी ऐसे कई ठेकेदार हैं जो बिना अनुमति के ईंट भट्ठे संचालित कर अवैध व्यापार रहे हैं लेकिन प्रशासन द्वारा इनको अनदेखा किया जाता है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!