कोरबा – जिले के टी.पी. नगर डीडीएम रोड पर स्थित आरकेटीसी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी यार्ड में सोमवार 12 मई को दोपहर करीब 01 बजे एक गंभीर हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, आरकेटीसी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में वेल्डर के रूप में कार्यरत दिनेश कुमार बरेठ (36 वर्ष) एक वाहन में वेल्डिंग कर रहा था, तभी अचानक वेल्डिंग के चिंगारी से डीजल टैंकर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से दिनेश कुमार बुरी तरह झुलस गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद सुपरवाइजर संजू श्रीवास ने घायल कर्मचारी को कंपनी के ही पिकअप वाहन में लेकर निकला जो रास्ते में खराब हो गई जिसके बाद एक ऑटो में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दिनेश को बिलासपुर रेफर कर दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दिनेश लगभग 80% तक झुलस चुका है।
यह घटना कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यस्थल की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर अक्सर लापरवाही बरती जाती है, जिससे इस प्रकार की घटनाएं घटती हैं। संबंधित विभाग द्वारा जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।