कोरबा

आवासीय खेल अकादमी हेतु तैराकी का चयन ट्रायल सम्पन्न

राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियो ने लिया हिस्सा

 

कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री की घोषणा के परिपालन में प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम, जिला कोरबा में आवासीय खेल अकादमी संचालन हेतु फुटबॉल, व्हॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल खेल के खिलाड़ियों का चयन पूर्व में किया जा चुका है। इसी तारतम्य में शेष तैराकी खेल का चयन ट्रायल 12 अप्रैल 2023 को प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम, जिला कोरबा में आयोजित किया गया। जिसमे कोरबा के साथ साथ बिलासपुर, अम्बिकापुर,दुर्ग जिले के खिलाड़ियों का स्किल एवं मोटर एबिलिटी टेस्ट तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा किया गया। खेल अधिकारी दिनु पटेल एवं सहायक खेल अधिकारी राम कृपाल साहू ने बताया कि आवासीय खेल अकादमी चयन ट्रायल में तैराकी खेल के राज्य खेल संघों द्वारा चयनित खिलाड़ियों, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त सूची, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त सूची तथा स्थानीय स्तर से प्राप्त सूची अनुसार प्रतिभावान बालक बालिका खिलाड़ी शामिल हुए। खेल अकादमी संचालन नियम 2014 अनुसार बालक/बालिका चयन परीक्षण के माध्यम से तैराकी में 08 बालक एवं 08 बालिका का चयन कर अकादमी में प्रवेश दिया जायेगा। चयनित खिलाड़ियों को खेल अकादमी संचालन नियम 2014 अनुसार खिलाड़ियों को आवासीय अकादमी में आवास व्यवस्था, भोजन, शैक्षणिक, चिकित्सा, बीमा, खेल परिधान, खेल सामग्री एवं आदि की सुविधा प्रदान की जायेगी.
उक्त आयोजन में तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में हेमन्त सिंह परिहार सहसचिव छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन, सन्तोष पाल एनआईएस प्रशिक्षक, गोपी सन्तोष प्रशिक्षक, अशोक सक्सेना सचिव जिला तैराकी संघ कोरबा, क्रीड़ाधिकारी के आर टण्डन के साथ व्यायाम शिक्षक एवं शिक्षकगण सनत कालेलकर, विशाल दुबे, तारकेश मिश्रा, नवल उपाध्याय, पुष्पराज सिंह राजपूत, महेश केवट, सन्नी कैवर्त, रामनारायण डडसेना, गोपाल दास, सावित्री डड़सेना, ललिता सारथी, निर्मला यादव तथा सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी के वरिश्ठ खिलाड़ी सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!